बिलासपुर में टीम जज़्बा द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, सैकड़ों लोगों ने करवाई जांच

बिलासपुर। शहर के जरूरतमंद और आम नागरिकों के लिए टीम जज़्बा द्वारा रविवार को अशोक नगर चौक, श्री प्लाज़ा स्थित ग्लोबल गैस्ट्रो लीवर केयर क्लिनिक में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक चले इस शिविर में सैकड़ों लोगों ने निशुल्क जांच एवं चिकित्सकीय परामर्श का लाभ उठाया।

शिविर में दिल्ली के प्रसिद्ध गैस्ट्रो और लीवर विशेषज्ञ डॉ. समर्थ शर्मा द्वारा मरीजों की जांच की गई। विशेष रूप से रायपुर से मंगवाई गई महंगी फाइब्रो स्कैन मशीन के माध्यम से लीवर फैट, चर्बी और लीवर की आंतरिक स्थिति की जांच की गई। यह जांच सामान्यतः बड़े अस्पतालों में 5000-6000 रुपये तक की होती है, जिसे टीम जज़्बा ने अपने प्रयासों से बिलासपुरवासियों को पूरी तरह निशुल्क उपलब्ध कराया।

इसके अलावा शिविर में एलएफटी, शुगर, यूरिक एसिड, ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन लेवल, पल्स सहित सभी बेसिक जांचें की गईं। बुजुर्ग मरीजों के लिए निशुल्क ईसीजी सुविधा भी उपलब्ध कराई गई। प्रति व्यक्ति लगभग 7000 रुपये तक की जांच व परामर्श निशुल्क प्रदान किए गए।

शिविर के सफल संचालन में टीम जज़्बा के सदस्यों—संजय मतलानी, शंकर सिंह राजपूत, केशव आडवाणी, ऋषभ आडवाणी, संदीप वस्त्रकार, नितीश सांडे, आकाश यादव, नमन साहू, तरुण चंद्रा, रौनक सोनी, एलेन खूंटे, हरेश मोटवानी, डॉ. मुकेश महिलांगे, छत्रपाल चंद्राकर, सचिन राय, मनीष लाल, मसीह पटेल, राहुल जग्यासी, पल्लवी यादव, मनोहर, कृतिका, तुषार आदि का विशेष योगदान रहा।

टीम जज़्बा के संयोजक संजय मतलानी ने बताया कि संगठन पिछले 14 वर्षों से बिना किसी प्रशासनिक सहायता के बिलासपुर और आसपास के क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करता आ रहा है। साथ ही शहर में रक्तदान जागरूकता और थैलेसीमिया व सिकलसेल पीड़ित बच्चों की निरंतर सहायता के लिए भी टीम जानी जाती है।

मतलानी ने बताया कि यह शिविर खासकर उन लोगों के लिए आयोजित किया गया जो आर्थिक तंगी के कारण बड़े अस्पतालों और विशेषज्ञ चिकित्सकों तक नहीं पहुंच पाते। आगे भी टीम जज़्बा इसी तरह शहर के हित में ऐसे आयोजन करती रहेगी।

शिविर में आए नागरिकों ने टीम जज़्बा और डॉ. समर्थ शर्मा के प्रयासों की सराहना की। शिविर समाप्त होने के बाद डॉ. शर्मा द्वारा सभी मरीजों को निशुल्क ओपीडी कार्ड भी प्रदान किए गए, ताकि आगे भी जरूरत पड़ने पर वे बिना आर्थिक बोझ के परामर्श ले सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!