
शशि मिश्रा

बिलासपुर, छत्तीसगढ़।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर ज़िले में सोमवार को एक बड़ा रेल हादसा हो गया। कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच लाल खदान और जय राम नगर स्टेशन के बीच गतौरा के पास जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कई डिब्बे पटरी से उतर गए और रेलवे ट्रैक पर अफरातफरी मच गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस दुर्घटना में कम से कम छह लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई यात्री घायल बताए जा रहे हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। रेलवे की रेस्क्यू टीम, मेडिकल यूनिट और फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर मौजूद हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है।

प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, हादसा कैसे हुआ यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। तकनीकी जांच के लिए रेलवे ने एक विशेष टीम गठित की है। प्रारंभिक आशंका है कि सिग्नलिंग सिस्टम या मानवीय त्रुटि की वजह से यह टक्कर हुई हो सकती है।
हादसे के बाद बिलासपुर-कटनी रेल सेक्शन पर परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है। कई ट्रेनों को रद्द या अन्य मार्गों पर डायवर्ट किया गया है। ओवरहेड वायर और सिग्नल सिस्टम को भी गंभीर नुकसान पहुंचा है, जिसके कारण बहाली में समय लग सकता है।
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। प्रशासन लोगों से बचाव कार्य में बाधा न डालने की अपील कर रहा है।
रेलवे प्रशासन ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और घायलों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है। इस बीच, रेल मंत्री ने हादसे पर दुःख जताते हुए उच्चस्तरीय जांच के आदेश जारी किए हैं।
संक्षेप में:
- कोरबा पैसेंजर और मालगाड़ी की टक्कर लाल खदान–जय राम नगर के बीच
- 6 यात्रियों की मौत, कई घायल
- रेस्क्यू और मेडिकल टीम मौके पर
- बिलासपुर-कटनी रूट पर ट्रेनों का परिचालन ठप
- हादसे की जांच शुरू
