प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए युवाओं को मिलेगी निःशुल्क कोचिंग, 16 जून तक देना होगा आवेदन


बिलासपुर, 10 जून 2025/राजीव युवा उत्थान योजना के तहत द्वितीय प्रशिक्षण सत्र वर्ष 2024-25 के लिए अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे एसएससी, बैंकिंग, रेल्वे, व्यापम एवं अन्य की निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी। इच्छुक पात्र अभ्यर्थी प्राक्चयन परीक्षा में शामिल होने के लिए 16 जून 2025 तक आवेदन कर सकते है। प्रथम प्रशिक्षण सत्र के प्रतिक्षा सूची के अभ्यर्थी पात्र माने जाएगें। उन्हें पुनः प्राक्चयन परीक्षा में सम्मिलित होने की आवश्यकता नहीं है। आवेदन पंजीकृत डाक से भेज सकते है अथवा कार्यालय दिवस में स्वयं उपस्थित होकर परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र बिलासपुर में जमा कर सकते है। अंतिम तिथि के पश्चात् आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जाएंगे। प्राक्चयन परीक्षा 22 जून को डेल्टा पब्लिक स्कूल, पुराना हाईकोर्ट के सामने में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक होगी।
आवेदन पत्र एवं अन्य विस्तृत जानकारी के लिए परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र, साईंस कॉलेज के पास चांटीडीह रोड बिलासपुर के कार्यालय में कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते है एवं विभागीय वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बिलासपुर डॉट जीओवी डॉट इन www.bilaspur.gov.in में देख सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!