ट्रेन में चादर मांगने पर जम्मूतवी–साबरमती एक्सप्रेस में कोच अटेंडेंट जुबेर ने सेना के जवान को चाकू मारकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर। जम्मूतवी–साबरमती एक्सप्रेस में रविवार रात एक दर्दनाक वारदात सामने आई, जब मामूली विवाद में कोच अटेंडेंट ने सेना के जवान की चाकू मारकर हत्या कर दी। बीकानेर के लूणकरणसर स्टेशन से ट्रेन के रवाना होने के कुछ ही मिनट बाद यह घटना घटी। मृतक जवान की पहचान गुजरात के साबरमती निवासी जिज्ञेश चौधरी के रूप में हुई है, जबकि आरोपी कोच अटेंडेंट जुबेर मेमन, बीकानेर के फड़बाजार इलाके का रहने वाला है। रेलवे पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

चादर मांगने से शुरू हुआ विवाद

जानकारी के अनुसार, सेना के जवान जिज्ञेश चौधरी की जम्मू के उधमपुर में पोस्टिंग थी। रविवार को वह छुट्टी पर घर लौट रहा था और फिरोजपुर कैंट से जम्मूतवी–साबरमती एक्सप्रेस के स्लीपर कोच S-3 में यात्रा कर रहा था। सफर के दौरान जिज्ञेश एसी कोच B-4 में गया और वहां मौजूद अटेंडेंट जुबेर मेमन से ओढ़ने के लिए चादर मांगी। इसी बात पर दोनों में कहासुनी हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि अन्य यात्रियों ने बीच-बचाव किया और जवान अपने कोच में लौट गया।

अटेंडेंट ने पीछा कर किया हमला

थोड़ी देर बाद आरोपी जुबेर मेमन गुस्से में एसी कोच से स्लीपर कोच की ओर आया और S-2 कोच में जिज्ञेश चौधरी को ढूंढ निकाला। वहां दोनों के बीच दोबारा झगड़ा हुआ, जिसके दौरान अटेंडेंट ने चाकू निकालकर जवान पर हमला कर दिया।
हमले में चाकू जवान की पिंडली में गहराई तक घुस गया, जिससे खून तेजी से बहने लगा। कुछ ही मिनटों में वह बेहोश होकर गिर पड़ा। घायल अवस्था में उसे तत्काल मदद नहीं मिल सकी और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हमले के बाद आरोपी अपने कोच में भागा

वारदात के बाद आरोपी अटेंडेंट भागकर अपने कोच में लौट गया। जब ट्रेन बीकानेर स्टेशन पहुंची, तो यात्रियों ने इसकी जानकारी जीआरपी (Government Railway Police) और आरपीएफ (Railway Protection Force) को दी। पुलिस ने ट्रेन की तलाशी लेकर आरोपी जुबेर मेमन को हिरासत में ले लिया। बाद में टीटी देवकिशन सारण की रिपोर्ट पर उसके खिलाफ हत्या (IPC की धारा 302) का मामला दर्ज किया गया।

एफएसएल टीम ने बरामद किया हथियार

घटना के बाद एफएसएल टीम ने मौके से खून से सना चाकू बरामद किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि दोनों के बीच पहले झगड़ा हुआ था और उसी रंजिश में अटेंडेंट ने हमला किया।

अधिकारियों ने की पुष्टि

सतनाम सिंह, एसपी जीआरपी जोधपुर ने बताया—

“प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि सेना के जवान और कोच अटेंडेंट के बीच पहले झगड़ा हुआ था। इसके बाद अटेंडेंट ने चाकू से हमला किया, जिससे जवान की मौत हो गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।”

रेलवे पुलिस ने कहा – अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं

रेलवे पुलिस का कहना है कि यह घटना बेहद गंभीर है। ट्रेन स्टाफ द्वारा यात्रियों या सैनिकों के साथ ऐसा व्यवहार अस्वीकार्य है। जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सेना में शोक की लहर

मृतक जिज्ञेश चौधरी की मौत की खबर मिलते ही उसके गृह जिले साबरमती में शोक की लहर फैल गई। स्थानीय प्रशासन ने परिजनों से संपर्क कर शव को वतन लाने की व्यवस्था शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!