

बिलासपुर। मोहल्ले में युवतियों पर की गई टिप्पणी का विवाद रविवार की शाम खूनी झगड़े में बदल गया। मंगला क्षेत्र के अल्का एवेन्यू के पास नकाबपोश बदमाशों ने एक युवक पर बीयर की बोतल और चाकू से हमला कर दिया। हमलावर झगड़े के दौरान युवक के गले से सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है।
एफएम परफेक्ट कॉलोनी निवासी अश्वनी वर्मा ने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया कि कुछ दिन पहले मोहल्ले में रहने वाले समीर सूर्यवंशी और उसके दोस्तों ने क्षेत्र की लड़कियों पर अभद्र टिप्पणी की थी। इस पर विरोध करने पर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया था।
इसी रंजिश के चलते रविवार शाम अल्का एवेन्यू के पीछे अश्वनी पर नकाबपोश युवकों ने हमला कर दिया। पहले उन्होंने बीयर की बोतल से सिर पर वार किया, फिर चाकू से हमला करने की कोशिश की। किसी तरह बचकर भागे अश्वनी ने घायल अवस्था में परिजनों को घटना की जानकारी दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
