सिटी कोतवाली पुलिस ने कतिया पारा निवासी सुमित वर्मा को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कतिया पारा संतोषी मंदिर के पास धारदार चाकू और पिस्तौल लेकर बदमाश आने जाने वालों को डरा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो उनके हाथ सुमित वर्मा लगा, जिसके पास से एक धारदार चाकू और खिलौना नुमा पिस्टल मिला, जिसे आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है ।
इसी तरह सिविल लाइन पुलिस ने भी जरहाभाठा ओम नगर निवासी अर्सलान उर्फ अमान खान को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। सूचना के बाद पुलिस ने राजीव गांधी चौक के पास अर्सलान को चाकू के साथ पकड़ा , जिसके खिलाफ भी आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की गई है।