पिकनिक से लौटते वक्त ऑटो पलटा, एक युवक की मौत, चार गंभीर घायल

कोरबा/बिलासपुर। रविवार शाम पिकनिक मनाने गए युवकों का सफर दर्दनाक हादसे में बदल गया। मोपका से पोटापानी तीनझरिया वाटरफॉल घूमकर लौट रहे 14 युवकों से भरा ऑटो पोटापानी घाट के ढलान पर अनियंत्रित होकर तीन बार पलट गया और पेड़ से जा टकराया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हुए।

जानकारी के अनुसार, मोपका अंबेडकर भवन के आसपास रहने वाले सभी युवक ऑटो चालक रामविलास साहू (52) के ऑटो से पिकनिक मनाने गए थे। शाम करीब 6 बजे सभी लौट रहे थे, तभी पाली थाना क्षेत्र के पोटापानी घाट पर ऑटो का बैलेंस बिगड़ गया। वाहन पलटते हुए सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। हादसे में आकाश करियारे (27) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक रामविलास साहू, चंद्रकांत सूर्यवंशी (28), विमल सूर्यवंशी (27) और मनीष केवरा (26) गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को तुरंत पाली स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने आकाश को मृत घोषित किया। चारों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सिम्स, बिलासपुर रेफर किया गया।

दो की हालत अभी भी गंभीर

सिम्स में भर्ती घायलों में दो की हालत स्थिर है, जबकि चालक रामविलास साहू और चंद्रकांत सूर्यवंशी की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। रामविलास के सिर में गंभीर चोट के साथ हाथ-पैर में फ्रैक्चर है। चंद्रकांत के सिर, आंख और हाथ-पैर में गहरी चोट आई है।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

मोपका निवासी मृतक आकाश कुमार करियारे घर का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। वह खिड़की और एल्युमिनियम सेक्शन के दरवाजों का ठेका लेने का काम करता था। दो साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। उसके पिता-माता उम्रदराज हैं और छोटे भाइयों की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। हादसे की खबर मिलते ही परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

पाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!