

बिलासपुर। शहर की मुख्य सड़क गोल बाजार से गांधी चौक तक की बदतर हालत से परेशान व्यापारियों का धैर्य आखिरकार टूट गया। सोमवार सुबह व्यापारियों ने सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और करीब तीन घंटे तक चक्काजाम किया।
सुबह लगभग 10:30 बजे नागोराव शेष स्कूल चौक से व्यापारियों ने नारेबाजी शुरू की। प्रदर्शन के दौरान व्यापारी सड़क पर लेट गए और शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बार-बार शिकायत के बावजूद सड़क की स्थिति जस की तस बनी हुई है।

करीब एक घंटे बाद कोतवाली टीआई मौके पर पहुंचे, लेकिन व्यापारियों ने बातचीत करने से इंकार कर दिया। दोपहर लगभग 1:15 बजे तहसीलदार प्रकृति ध्रुव मौके पर पहुंचीं। उन्होंने व्यापारियों की बात सुनी और जल्द ही सड़क की मरम्मत शुरू कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद जाम समाप्त हुआ और यातायात बहाल किया गया।

गांधी चौक से कोतवाली तक सबसे ज्यादा खराब सड़क
व्यापारियों ने बताया कि गांधी चौक, लक्ष्मी टॉकिज, हटरी चौक से कोतवाली चौक तक सड़क की स्थिति बेहद दयनीय है। धूल और गिट्टी उड़ने से दुकानों का सामान खराब हो रहा है और आए दिन बाइक सवारों के गिरने से चोट लगने की घटनाएं हो रही हैं। नगर निगम ने कई बार गड्ढे भरने का काम किया, लेकिन स्थायी सुधार नहीं हुआ।
व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द सड़क निर्माण शुरू नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
