चैत्र नवरात्र के पुण्य अवसर पर सरकंडा श्री पीताम्बरा पीठ में प्रभु श्रीराम की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जुटेंगे देशभर के संत, तैयारी आरंभ

सरकंडा स्थित श्री पीताम्बरा पीठ में आगामी वासंत नवरात्र की तैयारी आरम्भ हो चुकी है। इस वर्ष पीतांबरा पीठ मंदिर परिसर में चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर श्री रूद्र चंडी महायज्ञ,श्रीमद् देवी भागवत कथा और भगवान श्रीराम की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव भी है। श्री पीताम्बरा पीठ सुभाष चौक सरकंडा के पीठाधीश्वर आचार्य दिनेश जी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष बुधवार 22 मार्च से गुरुवार 30 मार्च तक मंदिर में विभिन्न अनुष्ठान संपन्न होंगे, जिसमें देशभर के संत शामिल होंगे।इस अवसर पर निर्वाण पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर श्री 108 श्री स्वामी विशोकानंद भारती जी महाराज हरिद्वार, महामंडलेश्वर श्री 108 श्री स्वामी हरिहरानंद सरस्वती जी महाराज परमाध्यक्ष देवी संपद् मंडल मैनपुरी उत्तरप्रदेश, महामंडलेश्वर महंत राजेश्री डॉ.रामसुंदर दास जी महाराज दूधाधारी मठ रायपुर, महामंडलेश्वर श्री 108 श्री धर्मदेव जी महाराज पटौदी हरियाणा,स्वामी जितेन्द्रानन्द जी महाराज राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय संत समिति धर्म समाज काशी उत्तरप्रदेश,महामण्डलेश्वर श्री राधे-राधे बाबा श्री मनमोहनदास जी महाराज इंदौर मध्यप्रदेश, श्री 108 श्री स्वामी सच्चिदानंद सरस्वती जी महाराज शिव कुंज आश्रम काशी, और आचार्य श्री सुभेष शर्मन राष्ट्रीय संयोजक अखिल भारतीय संत समिति धर्म समाज दिल्ली इस विशेष अवसर पर उपस्थित रहेंगे। आयोजन के क्रम में 22 मार्च बुधवार चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को कलश यात्रा, पंचांग पूजन, यज्ञ मंडप प्रवेश, श्री मनोकामना घृत अखंड ज्योति कलश प्रज्वलित, ध्वजारोहण, देव प्रतिष्ठा, श्री दुर्गा सप्तशती पाठ आरंभ होगा। तो वहीं 22 मार्च गुरुवार को श्री शारदेश्वर पारदेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक नमक चमक विधि से अनुष्ठान संपन्न होगा।28 मार्च मंगलवार चैत्र शुक्ल पक्ष सप्तमी को अग्नि स्थापना और हवन की जाएगी। 29 मार्च को अधिवास, जलाधिवास, अन्नाधिवास, घृताधिवास, फलाधिवास, पुष्पाधिवास, शय्याधिवास विधि पूर्वक संपन्न की जाएगी। 30 मार्च गुरुवार चैत्र शुक्ल पक्ष नवमी की तिथि पर परमब्रह्म मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी की प्रतिमा महान्यास प्राणप्रतिष्ठा संपन्न की जाएगी। इसी तिथि पर श्री राम सहस्त्रनाम, हवन, कन्या पूजन और यज्ञ की पूर्णाहुति अर्पित की जाएगी।

मंदिर परिसर में 22 मार्च से 30 मार्च तक प्रतिदिन दोपहर 3:00 बजे से संध्या 6 बजे तक निर्वाण पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर श्री 108 श्री स्वामी विशोकानंद भारती जी महाराज हरिद्वार के श्रीमुख से श्रीमद् देवी भागवत का अमृत रसपान कराया जाएगा।रूद्र चंडी यज्ञ के यज्ञाचार्य श्री गिरधारी वल्लभ झा वेदांताचार्य वैद्यनाथ धाम देवघर झारखंड के द्वारा सम्पन्न होगा।मुख्य यजमान हर्षवर्धन अग्रवाल अधिवक्ता एवं श्रीमती अदिति अग्रवाल।

श्री रूद्र चंडी महायज्ञ श्री प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव और श्री वासंत चैत्र नवरात्र उत्सव की तैयारी प्रारंभ हो गई है इसी कड़ी में श्रीमद् देवी भागवत पुराण कथा स्थल का भूमि पूजन निर्वाण पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर श्री 108 श्री स्वामी विशोकानंद भारती जी महाराज हरिद्वार द्वारा गणपति पूजन,श्रीफल पूजन के साथ संपन्न हुआ।इस अवसर पर बिलासपुर महापौर श्री रामचरण यादव, श्रीमती विनीता यादव, हाईकोर्ट अधिवक्ता श्री हर्षवर्धन अग्रवाल,श्रीमती अदिति अग्रवाल,पं.बालमुकुंद तिवारी,पं. मधुसूदन पाण्डेय,श्रीमती लक्ष्मी देवी पाण्डेय,श्रीमती अमिता दीपेश पाण्डेय,अंकिता पाण्डेय,अपराजिता पाण्डेय,केसरी नंदन पाण्डेय,श्री राजेश शुक्ला पार्षद,श्रीमती पुष्पा तिवारी पार्षद,विक्की सिंह भारत टेंट हाउस आदि उपस्थित थे।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां बगलामुखी के समक्ष मनोकामना ज्योति कलश प्रचलित की जाएगी। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर 108 किलो वजनी पारद शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा देशभर से उपस्थित संतों की उपस्थिति में किया गया था, जिसका दर्शन पूजन परम शुभकारी माना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!