

बिलासपुर। थाना कोटा पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से बॉम्बे गोवा व्हिस्की की कुल 50 नग शीशियां (180 एमएल) बरामद की गईं, जिनकी कुल मात्रा लगभग 9 लीटर और कीमत करीब 6,000 रुपये आंकी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 02 नवंबर 2025 की शाम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गनियारी में एक व्यक्ति अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बिक्री के लिए लेकर जा रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए कोटा पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी।
मौके पर आरोपी सूर्यकांत सूर्यवंशी पिता भागवत सूर्यवंशी, उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम गनियारी, थाना कोटा जिला बिलासपुर को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 50 शीशी बॉम्बे गोवा व्हिस्की मिली, जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर जब्त किया।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर विधिवत गिरफ्तार किया और उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि कोटा पुलिस क्षेत्र में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन और बिक्री करने वालों के विरुद्ध निरंतर सख्त अभियान चला रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत स्थानीय थाना को दें ताकि समाज में नशे के प्रसार पर रोक लगाई जा सके।
