न्यायालय परिसर से फरार दो बदमाश दूसरे दिन भी लापता, आरक्षकों को चकमा देकर भाग निकले अपराधी, पुलिस की तलाश जारी

बिलासपुर। तहसील न्यायालय परिसर से चकरभाठा थाना पुलिस की निगरानी में लाए गए दो आदतन बदमाश आरक्षकों को चकमा देकर फरार हो गए। घटना के दूसरे दिन भी दोनों फरार बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस लगातार उनकी तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अब तक सफलता हाथ नहीं लगी है।

जानकारी के अनुसार, चकरभाठा पुलिस ने 31 अक्टूबर की रात ग्राम तेलसरा के दो युवकों — साहिल (19) और मोहन (23) — को संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते हुए पकड़ा था। दोनों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई थी। शनिवार देर शाम दोनों को तहसील न्यायालय में पेश करने के लिए पुलिस की टीम लाई थी।

उस समय तहसीलदार मौजूद नहीं थे, इसलिए पुलिसकर्मी क्लर्क के आने का इंतजार कर रहे थे। इस बीच अंधेरा हो गया। इसी का फायदा उठाकर दोनों बदमाश आरक्षकों को चकमा देकर भाग निकले। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

चकरभाठा थाना पुलिस ने तत्काल आसपास के क्षेत्रों, ग्राम तेलसरा और दोनों आरोपियों के रिश्तेदारों के घरों में दबिश दी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। दोनों युवक नशा करने के आदी हैं और चोरी व अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं।

पुलिस ने फरार दोनों बदमाशों की तलाश तेज कर दी है और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। वहीं, इस घटना में लापरवाही बरतने वाले आरक्षकों से भी पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!