
आलोक मित्तल

सरगांव में आयोजित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भरोसा सम्मेलन में 16% आरक्षण की मांग करने रैली की शक्ल में निकले आंदोलनकारियों को पुलिस ने राजीव गांधी चौक के पास हिरासत में ले लिया। शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सरगांव में भरोसा सम्मेलन है, जहां वे यह बताने पहुंचेंगे कि उन्होंने प्रदेश के कमजोर वर्ग के लिए क्या-क्या किया। इसी दौरान 16% आरक्षण की मांग को लेकर हाथों में तख्तियां, बैनर लेकर महंत बाड़ा से सतनामी समाज के लोग बड़ी संख्या में सरगांव की ओर कूच करते नजर आए। जैसे ही पुलिस को यह पता चला पुलिस ने सभी को राजीव गांधी चौक के पास रोककर हिरासत में लिया और फिर उन्हें बस से सीपत थाना ले जाया गया।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पेश विधेयक में अनुसूचित जनजाति के लिए 32%, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 27% आरक्षण की मांग की गई है, तो वहीं अनुसूचित जाति का आरक्षण घटाकर 13% कर दिया गया है। जिसे 16% किए जाने की मांग सतनामी समाज कर रहा है। इसी मांग के समर्थन में आंदोलनकारी भरोसा सम्मेलन में शामिल होने जा रहे थे, जिन्हें रास्ते में ही रोक दिया गया। राज्य में आरक्षण का कुल कोटा पहले ही 76 फीसदी तक पहुंच चुका है और अब तक राज्यपाल ले इस पर हस्ताक्षर भी नहीं किये है।
