

तखतपुर। मामूली विवाद में एक महिला की जान चली गई। तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम तेंदुआ में शनिवार देर रात पति ने खाना नहीं बनाने की बात पर पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी पति ने पड़ोसियों को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस पूछताछ में सच्चाई सामने आ गई।

जानकारी के अनुसार ग्राम तेंदुआ निवासी मिथुन मेहर, जो पेशे से किसान है, शनिवार रात पत्नी सीमा मेहर के साथ मूर्तिपारा में आयोजित गौरा-गौरी पूजा में शामिल हुआ था। पूजा से लौटने के बाद दोनों के बीच इस बात को लेकर विवाद हुआ कि सीमा ने खाना नहीं बनाया था। विवाद बढ़ा तो मिथुन ने गुस्से में आकर पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी।
हत्या के बाद मिथुन ने पड़ोसियों को बुलाकर बताया कि झगड़े के दौरान उसने सीमा को धक्का दिया, जिससे गिरने पर उसकी मौत हो गई। लेकिन ग्रामीणों को शक हुआ और उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
जूनापारा चौकी प्रभारी एसआई संजीव सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई की गई और आरोपी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में पहले वह गुमराह करने की कोशिश करता रहा, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। आरोपी के खिलाफ धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
गांव में इस घटना से दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने कहा कि पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि बात हत्या तक पहुंच जाएगी।
