अग्रवाल समाज ने अमित बघेल के विवादित बयान पर की कड़ी आपत्ति, बिल्हा थाना में सौंपा ज्ञापन

बिल्हा। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल द्वारा समाज के आराध्य देव महाराजा अग्रसेन जी के प्रति अमर्यादित टिप्पणी किए जाने के विरोध में रविवार को अग्रवाल समाज ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। बड़ी संख्या में समाज के प्रतिनिधि बिल्हा थाना पहुंचे और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपी के खिलाफ तत्काल अपराध दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की।

समाजजनों ने कहा कि अमित बघेल का बयान न केवल असंवेदनशील है, बल्कि यह अग्रवाल समाज की आस्था और आत्मसम्मान पर सीधा प्रहार है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो समाज शांतिपूर्ण आंदोलन करने को बाध्य होगा।

ज्ञापन सौंपने के दौरान समाज के अध्यक्ष सीए राजेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष कैलाश गोयल, विजय बंसल, मंदिर समिति अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, शिव अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, पारस अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, सौरभ गर्ग, अंकुर अग्रवाल सहित अन्य सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

समाज के पदाधिकारियों ने प्रशासन से अपील की कि ऐसे बयानों से समाज में तनाव का माहौल बनता है, इसलिए दोषी पर कठोर कार्रवाई कर भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!