


अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर बिलासपुर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। अक्षय तृतीया पर ही हेमू नगर बिलासपुर स्थित श्री ब्रह्म बाबा मंदिर में उत्तराधिकारी यज्ञ का आयोजन किया जाएगा, जहां मंदिर के महंत श्री त्यागी प्रेम दास जी महाराज, महंत श्री राधे श्याम दास जी को अपना उत्तराधिकारी घोषित करेंगे। शनिवार को श्री परशुराम जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर देशभर से पहुंचे संतों की उपस्थिति में विविध धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होंगे।

इसी के साथ महंत श्री राधेश्याम दास जी मंदिर के नए उत्तराधिकारी बनेंगे। इस अवसर पर संतों का समागम भी होगा। सुबह 10:00 बजे से पूजा और अन्य अनुष्ठान आरंभ होंगे। वहीँ दोपहर 1:00 बजे यहां भंडारा लगाकर प्रसाद वितरण किया जाएगा।

