

बिलासपुर।
महाराजा अग्रसेन एवं अग्रवाल समाज सहित अन्य महापुरुषों के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में अग्रहरि समाज ने कड़ी नाराजगी जताई है। समाज के प्रतिनिधियों ने शनिवार को एसएसपी रजनेश सिंह को ज्ञापन सौंपकर आरोपी अमित बघेल की गिरफ्तारी और कठोर कार्रवाई की मांग की।
समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि अमित बघेल ने मीडिया में दिए अपने बयान में महाराजा अग्रसेन, अग्रवाल समाज, सिंधी समाज और अन्य महापुरुषों के प्रति अमर्यादित एवं अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया है, जिससे समाज की भावनाएं गहराई से आहत हुई हैं।

अग्रहरि समाज के अध्यक्ष विनोद अग्रहरि ने कहा कि ऐसे व्यक्तियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई जरूरी है ताकि भविष्य में कोई भी सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाला बयान देने से पहले सोचे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो समाज के लोग उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे।
ज्ञापन देने वालों में अजय अग्रहरि, रामू अग्रहरि, डॉ. गिरजाशंकर अग्रहरि, अशोक अग्रहरि, राजेश अग्रहरि, राहुल अग्रहरि, पवन अग्रहरि, कमल अग्रहरि, मनोज अग्रहरि सहित अन्य समाजजन उपस्थित रहे।

