
यूनुस मेमन

जायदाद में हिस्सा ना देने पर सरफिरे ने अपने ही पिता के घर में आग लगा दी। परसदा लखराम में रहने वाले सीता राम केवट का छोटा बेटा इतवारी केवट अपने परिवार के साथ गंज वार्ड भाटापारा बलोदा बाजार में किराए के मकान में रहता है। सीता राम केवट गांव के मकान में अपनी पत्नी और बेटी के साथ रहता है। इतवारी केवट पहले भी अपने पिता के साथ जमीन बंटवारे को लेकर विवाद करता रहा है । 8 सितंबर दोपहर बाद वह लखराम पहुंचा। नशे की हालत में घर आते ही उसने विवाद शुरु कर दिया। इसके बाद उसने अपने ही पिता के घर में आग लगा दी। किचन में माचिस से आग लगा देने से घर के पीछे का काफी हिस्सा जल गया, जिसमें रखे कपड़े, गद्दे ,खाट, 4 बोरा धान, छत सब कुछ जलकर खाक हो गया । पिता ने अपने ही सरफिरे बेटे के खिलाफ रतनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर इतवारी केवट को गिरफ्तार कर लिया ।
