

बिलासपुर। प्रतिष्ठित कॉलेज में एडमिशन दिलाने का झांसा देकर शहर के एक व्यवसायी से 37 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। तारबाहर थाना क्षेत्र निवासी कारोबारी ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार, व्यापार विहार मेन रोड, साईं शरण निवासी हेमंत मोदी (50 वर्ष), जो लुब्रीकेंट का कारोबार करते हैं, ने प्रतिष्ठित कॉलेजों में एडमिशन करवाने का एक विज्ञापन देखा था। विज्ञापन में दिए गए नंबर पर संपर्क करने पर गौरव झा नामक व्यक्ति से बात हुई। इसके बाद गौरव झा और उसका साथी विनीत सिंह उर्फ सौम्य राज हेमंत के ऑफिस पहुंचे। दोनों ने खुद को “एजुकेशन कंसल्टेंसी” से जुड़ा बताते हुए दावा किया कि उनका हेड ऑफिस पुणे के कल्याणी नगर, वडगांव में है और वे देश के नामी कॉलेजों में एडमिशन करवाते हैं।
एडमिशन प्रक्रिया के नाम पर हेमंत को 5 जून को पुणे बुलाया गया, जहां उनकी मुलाकात शिवम शर्मा उर्फ गोपी, कृष्णा और विनीत सिंह से हुई। इन लोगों ने डोनेशन सहित एडमिशन का खर्च 30 लाख रुपए बताया। हेमंत ने उनकी बातों पर भरोसा करते हुए क्रमवार राशि जमा करनी शुरू कर दी।
सबसे पहले 3 लाख 15 हजार रुपए, फिर 7 लाख 65 हजार, 4 लाख 50 हजार और 3 लाख 15 हजार रुपए उनके बताए बैंक खातों में ट्रांसफर किए। इसके बाद रायपुर फाफाडीह चौक स्थित एक ऑफिस में सुनील नामक व्यक्ति को 8 लाख 70 हजार रुपए नकद दिए गए। 18 अगस्त को हेमंत ने अपने व्यापार विहार स्थित ऑफिस में उनके प्रतिनिधि एचपी पटेल को 10 लाख 50 हजार रुपए और दे दिए।
कुल मिलाकर हेमंत मोदी से 37 लाख रुपए वसूल लिए गए, लेकिन एडमिशन का कन्फर्मेशन लेटर या मेल नहीं मिला। जब उन्होंने संपर्क करने की कोशिश की तो सभी के मोबाइल नंबर बंद मिले।
पीड़ित ने ठगी की शिकायत तारबाहर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को कई संदिग्ध खातों और फोन नंबरों की जानकारी मिली है, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
