

उसलापुर निवासी छोटेलाल चंद्राकर के ट्रेलर से एक जनवरी की शाम किसी ने ₹8000 कीमती एक्साइड बैटरी पार कर दी। इसी तरह यदुनंदन नगर निवासी चंदन सिंह ठाकुर जिस दौलत मेटाडोर ट्रांसपोर्ट कंपनी परसदा में काम करता है उसी कंपनी के ऑफिस के सामने खड़े मेटाडोर से 1 जनवरी की रात किसी ने बैटरी पार कर दिए। दोनों ही मामले की शिकायत चकरभाठा थाने में की गई थी।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो दिखा की एक लाल रंग की स्कूटर में दो व्यक्ति बैटरी चोरी कर रहे हैं ।लोगों ने उसमें से एक चोर की पहचान तालापारा निवासी सल्लू उर्फ सलमान खान के रूप में की। पुलिस ने सलमान खान को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने लाल रंग की स्कूटी देवरीखुर्द तोरवा निवासी मुस्तफा कुरैशी से खरीदा है, जिसमें सवार होकर वह ट्रांसपोर्ट नगर में जाकर वहां खड़े ट्रक और मेटाडोर से बैटरी चोरी करता है। जिन्हें वह बिलासपुर लाकर बेच देता है। उसने एक और दो जनवरी की रात को बैटरी चोरी करने की बात स्वीकार की। उस रात में उसने कुल चार बैटरी चोरी की थी, जिसमें से दो सफेद रंग के बैटरी तो उसके घर में ही थे बाकी दो लाल रंग की बैटरी उसने कर्बला निवासी टीपू शराफ के बर्तन गोदाम में ले जाकर ₹4000 में बेच दिया था। ₹4000 में से बाकी रुपए तो उसने खर्च कर डाले थे लेकिन ₹1200 उसके पास बचे थे । पुलिस ने आरोपी के पास से चारो बैटरी बरामद कर लिए हैं जिसकी कीमत 16,000 रुपए है। तो वही आरोपी के एक्टिव और ₹1200 नगद राशि भी जप्त किए गए हैं ।पुलिस ने बैटरी चोर सलमान खान के अलावा चोरी का बैटरी खरीदने वाले कर्बला निवासी शैलेंद्र सराफ को भी गिरफ्तार किया है।
