

मस्तूरी। मस्तूरी थाना क्षेत्र में एक नर्सिंग कॉलेज की छात्रा का शव हॉस्टल के कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। मृतका की पहचान लोहर्सी गांव निवासी यामिनी कोसले (22) के रूप में हुई है, जो मस्तूरी के पेंड्री स्थित सांदीपनी नर्सिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के अनुसार, यामिनी अपने कॉलेज की अन्य छात्राओं के साथ पेंड्री के एक निजी हॉस्टल में रहती थी। मंगलवार को वह सुबह सहेलियों के साथ कॉलेज गई थी। क्लास खत्म होने के बाद वह सहेलियों से पहले हॉस्टल लौट आई। शाम करीब 6:30 बजे जब बाकी छात्राएं हॉस्टल पहुंचीं, तो उन्होंने यामिनी को कमरे में फांसी के फंदे पर लटका देखा। छात्राओं ने तुरंत हॉस्टल संचालक को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल की जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। प्रारंभिक जांच में मर्ग कायम कर मामला दर्ज किया गया है।
जांच के दौरान यह बात सामने आई कि छात्रा के मोबाइल पर लगातार अनजान नंबरों से कॉल आ रहे थे। पुलिस ने मोबाइल जब्त कर उसकी कॉल डिटेल्स (सीडीआर) खंगालनी शुरू कर दी है। परिजनों से पूछताछ में उन्होंने इन कॉल्स के बारे में अनभिज्ञता जताई है। वहीं, पुलिस यामिनी की सहेलियों और हॉस्टल संचालक से भी विस्तृत पूछताछ कर रही है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।
