

मस्तूरी (बिलासपुर)। ठाकुर राम सिंह की गिरफ्तारी से एक बार फिर से अवैध धर्मांतरण करने वालों के हौसले बढ़ने लगे हैं, हालांकि ठाकुर राम सिंह को जमानत मिल गई है लेकिन इसके बावजूद क्षेत्र में एक बार फिर से अवैध धर्मांतरण की कोशिश से तेज हो गई है। मस्तूरी क्षेत्र में एक बार फिर धर्मांतरण की कोशिश का मामला सामने आया है। ग्राम हिरी में रविवार को पति-पत्नी सहित छह लोगों ने धर्म सभा आयोजित की, जिसमें ग्रामीणों को धर्म बदलने और भोजन के लालच में बुलाने का आरोप लगा है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभा को रुकवाया।

जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह करीब 11 बजे हिरी गांव में गोरेलाल टंडन और उनकी पत्नी सहोद्रा टंडन ने अपने साथियों के साथ मिलकर धर्म सभा बुलाई थी। सभा में 70 से अधिक ग्रामीण, जिनमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल थे, मौजूद थे। आयोजकों पर आरोप है कि वे लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित कर रहे थे और उन्हें भोजन व आर्थिक सहायता का प्रलोभन दे रहे थे।
इसकी जानकारी मस्तूरी निवासी व्यवसायी सुमित सिंह को मिली, जिन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो सभा में धार्मिक नारेबाजी हो रही थी। ग्रामीणों ने भी इस प्रयास का विरोध किया। इसके बाद पुलिस ने सभी आयोजकों को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया।
मस्तूरी थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के बाद गोरेलाल टंडन, सहोद्रा टंडन, हरानंद टंडन, जयपाल केंवट, ज्योतिष कुमार अंचल और कुमार तरुण सूर्यवंशी के खिलाफ छत्तीसगढ़ धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएसएस) की संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि मस्तूरी क्षेत्र में इससे पहले भी धर्मांतरण से जुड़े मामले सामने आ चुके हैं। पुलिस ने कहा है कि ऐसी गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
