हिंदू नव वर्ष पर भगवा मय हुआ बिलासपुर, शोभायात्रा में दिखी सनातनी ताकत, बजरंगबली और अरपा मैया की महाआरती के साथ हुआ समापन

डॉ धर्मेंद्र, सतीश सिंह, राम श्रीवास भी हुए शामिल
रावत नर्तक दल ने मोहा मन
शिव, भगवान राम और हनुमान जी की झांकी

हिंदू नव वर्ष संवत्सर 2081 के अवसर पर बिलासपुर में अभूतपूर्व उत्साह दिखा। विगत कुछ वर्षों से बिलासपुर में नव वर्ष पर विशाल शोभा यात्रा निकाली जा रही है, जिसकी भव्यता साल दर साल बढ़ती ही जा रही है। पिछले काफी समय से इस शोभायात्रा की तैयारी की जा रही थी। इसकी तैयारी में बिलासपुर को भगवा रंग से सजा दिया गया । सभी प्रमुख चौक चौराहों में भगवा तोरण और स्वागत द्वार बनाए गए। जगह-जगह मंच निर्माण किया गया। पूरा शहर भगवा और राम मय नजर आया। दोपहर बाद पुलिस मैदान से शोभायात्रा आरंभ हुई, जिसमें भगवाधारी महिलाएं राम धुन के साथ शामिल दिखाई तो वहीं पूरे समय जय श्री राम के जयकारे लगाते रहे ।

शोभायात्रा में रावत नाच दल, पंथी नृत्य और अलग-अलग तरह के लोक कलाकार भी शामिल रहे, तो वही बैंड, धुमाल, कीर्तन मंडली भी इस शोभा यात्रा में सम्मिलित रहे। इस शोभा यात्रा के लिए पूरे शहर को सुंदर ढंग से सजाया गया था तो वही शोभायात्रा में शामिल भगवान श्री रामलला की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र रही। भगवान श्री राम, हनुमान और जीवंत झांकी शोभायात्रा की जान रही। महिला, युवा और सभी उम्र के लोग इस शोभायात्रा में शामिल हुए। जगह-जगह से सनातनी समूह में डीजे और भजन कीर्तन मंडली के साथ पुलिस ग्राउंड पहुंचे, इनमें से अधिकांश ने भगवा वस्त्र पहन रखा था और हाथ में भगवा ध्वज शोभायमान था। पुलिस मैदान से यह शोभा यात्रा सत्यम चौक, पुराना बस स्टैंड होते हुए गांधी चौक और इसी रास्ते से आगे चलकर तिलक नगर हनुमान मंदिर पहुंची।

स्वागत करते पंजाबी समाज के सदस्य

इस शोभायात्रा में भगवान श्री राम और राम भक्त हनुमान की झांकी सम्मिलित थी तो वहीं झांकी में हनुमान जी पैदल भी चलते दिखे। शोभायात्रा के आगे आगे युवाओं की टीम सड़क पर झाड़ू लगाते जा रही थी तो वहीं दूसरी टीम पानी की सिंचाई कर रही थी। साथ चल रहे क्रेन को भी तोरण , पताका और फ्लैग से आकर्षक ढंग से सजाया गया था। इस शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया तो वही जल शरबत फल आदि का वितरण भी किया गया। आयोजन का समापन तिलक नगर हनुमान मंदिर में हुआ जहां बजरंगबली की आरती की गई तो ही हिंदू नव वर्ष आयोजन समिति की ओर से समाज प्रमुखों का शॉल श्रीफल से सम्मान किया गया।

जगह जगह हुआ स्वागत

इस अवसर पर हनुमान मंदिर के पुजारी ने प्रभु श्री राम की जीवन गाथा पर व्याख्यान दिया। इस वर्ष पहली बार नव वर्ष आयोजन समिति द्वारा रिवर व्यू पर अरपा मैया की महा आरती भी की गई, जिसमें बड़ी संख्या में सनातनी सम्मिलित हुए। इस महाआरती की छटा देखते ही बन रही थी। इस शोभायात्रा में डिप्टी सीएम अरुण साव से लेकर विधायक अमर अग्रवाल , सुशांत शुक्ला, डॉ धर्मेंद्र दास आदि कई गणमान्य लोग शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!