
आकाश मिश्रा

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर विवादित झंडा फहराने की शिकायत सकरी थाने में की गई थी। आरोप है कि सोशल मीडिया व्हाट्सएप में वायरल वीडियो में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के मूल स्वरूप में परिवर्तन करते हुए तिरंगे पर पाकिस्तान के झंडे जैसे चांद और तारा बना कर अपने घर की छत पर फहराया गया है। बताया गया कि यह काम ग्राम चोर भट्टी कला के यूसुफ मोबाइल के संचालक मो शामी अली द्वारा किया गया है। इसे राष्ट्रध्वज का अपमान बताते हुए देश के प्रति आस्था रखने वालों की भावनाओं पर प्रहार बताया गया। इसकी शिकायत पुलिस में की गई और युसूफ मोबाइल के संचालक के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग की गई।

इधर सकरी पुलिस का कहना है कि उन्होंने बताए गए ग्राम चोर भट्टी कला में जिस स्थान पर यह झंडा लहराने की बात कही गई थी वहां पड़ोसियों से पूछताछ की। लोगो के बयान के आधार पर पुलिस का दावा है कि 15 अगस्त 2023 को ऐसा कोई विवादित झंडा नहीं लगाया गया है। हालांकि सकरी पुलिस मामले की जांच कर रही है और अन्य व्यक्तियों का भी कथन दर्ज किया जा रहा है। फिलहाल चोर भट्टी कला में यूसुफ मोबाइल के संचालक 19 वर्षीय मोहम्मद शमी अली के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया है।
