

आकाश दत्त मिश्रा
बिलासपुर के दो थाना प्रभारी पर कार्रवाई की गाज गिरी है। सीपत थाने के शौचालय के गेट पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की तस्वीर वाला बैनर लगाया गया था। इसकी जानकारी भाजपा कार्यकर्ताओं को हुई तो वे थाने पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। उन्होंने इसके लिए टीआई को दोषी बताते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग की, जिसके बाद एसएसपी ने टीआई गोपाल सतपथि को थाने से हटा दिया। उनके स्थान पर साइबर सेल में पदस्थ टी आई राजेश मिश्रा को नया प्रभारी बनाया गया है। गोपाल सतपथि साइबर सेल भेज दिए गए हैं।

सुशासन पखवाड़ा के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री साय की तस्वीरों के साथ होर्डिंग्स बनवाए गए थे। पखवाड़ा समाप्त होने के बाद यह बैनर थाने में ही रखे रहे, जिनका इस्तेमाल सार्वजनिक शौचालय के गेट के रूप में किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध तो किया लेकिन वे यह नहीं बता पाए कि आखिर शौचालय के गेट पर बैनर लगाने की मजबूरी क्यों आ पड़ी, क्यों यहां एक दरवाजा नहीं लगाया जा सका। इसके लिए थानेदार गोपाल सतपथि को दोषी बताते हुए उनका ट्रांसफर कर दिया गया। इसी के साथ कोनी, पचपेड़ी थाना और चौकी प्रभारी भी बदल दिए गए । कोनी थाना प्रभारी राहुल तिवारी को हटाकर कंट्रोल रूम भेज दिया गया है। उनकी जगह टीआई भावेश शेंडे को कोनी थाना भेजा गया है, बेलगहना चौकी प्रभारी राज सिंह को पचपेड़ी थाना प्रभारी बन गया है। उनकी जगह महिला थाने से हेमंत सिंह को चौकी का प्रभार सौंपा गया है।
इधर सरकंडा थाना प्रभारी पर आरोप लगा है कि उन्होंने आपसी झगड़े में पक्षपात की। इसके बाद उन्हें लाइन अटैच कर दिया गया। टीआई निमेष पांडे का सरकंडा क्षेत्र में ही ससुराल है। कुछ दिनों से उनके दो सालों के बीच सरकंडा की एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इनमें से एक साले से टीआई निमेष पांडे की अच्छी जमती है। इस मामले में एक पक्ष की ओर से सरकंडा टीआई ने थाने में पेट्रोलिंग टीम भेज कर दूसरे पर दबाव बनाने का प्रयास किया। शिकायतकर्ता ने अपने अधिवक्ता के साथ एसएसपी से मिलकर मामले की जानकारी दी। कोर्ट से कोई आदेश जारी नहीं होने के बाद भी सरकंडा थाना प्रभारी ने दूसरे पक्ष को पुलिस बल भेज कर मदद पहुंचाई। इसे पद का दुरुपयोग बताते हुए टीआई निमेष पांडे को लाइन अटैच कर दिया गया। उनके स्थान पर सकरी टीआई प्रदीप आर्या को सरकंडा थाने का प्रभार सौंपा गया है, उनके स्थान पर विजय कुमार चौधरी को सकरी थाने की जिम्मेदारी दी गई है। इनके अलावा भी 44 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है जिसमें 31 प्रधान आरक्षक और आरक्षक शामिल है।
