

बिलासपुर। मस्तुरी थाना क्षेत्र के ग्राम गतौरा में पशु क्रूरता की शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसमें एक युवक द्वारा गौ माता के साथ अनाचार किए जाने का मामला उजागर हुआ है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
थाना मस्तुरी से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी मंजीश सिंह ठाकुर ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 16 अक्टूबर 2025 की रात लगभग 11:25 बजे, ग्राम गतौरा के पुरैना पारा स्थित पप्पू मोबाइल दुकान के पास रहने वाले दीपचन्द्र रात्रे पिता चन्द्रभान रात्रे (उम्र 30 वर्ष) द्वारा गौ माता के साथ अनाचार की घटना की गई है।

घटना का वीडियो पास के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया था, जिसकी जानकारी प्रार्थी को बजरंग राठौर द्वारा दी गई। रिपोर्ट प्राप्त होते ही थाना मस्तुरी पुलिस ने अपराध क्रमांक 694/2025 धारा 299 बीएनएस, 11(1)(ए) पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की।
विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी दीपचन्द्र रात्रे को उसके निवास स्थान से हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने उसे विधिवत गिरफ्तार कर 17 अक्टूबर 2025 को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
थाना प्रभारी मस्तुरी ने बताया कि यह मामला अत्यंत अमानवीय कृत्य का है, और पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है। पुलिस ने यह भी कहा कि इस प्रकार की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
