बिलासपुर. श्रद्धेय मनहरण लाल पांडेय स्मृति संस्थान द्वारा कल सुंदरकांड का आयोजन किया गया, जिसमे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।
संस्थान की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कालिंदी कुंज में पहली बार दोपहर तीन बजे से सुंदरकांड का पाठ और प्रसादी का आयोजन हुआ। श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के संदर्भ में लोग राम भक्ति में डूबे नज़र आये।
श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीराम व हनुमान के चित्र पर पुष्प अर्पण कर पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की। पूजा के लिए श्रीराम दरबार को बहुत ही सुंदर सजाया गया। सुंदरकांड की चौपाइयों से पूरा प्रांगण भक्तिमय हो गया आखिर में सभी ने आरती कर प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती हर्षिता पांडेय कल्याण कुंज वृद्धआश्रम सदस्य रामचंद्र दीक्षित, प्रमोद श्रीवास्तव, रिष्प देवांगन, वाय आर देवागन, बलराम कौशिक, शक्ति वाजपई, पार्वती वासनिक, विमला द्विवेदी, कचरा बाई सोनी, हीरा बाई भीम,
श्रीराम मंडली तिफरा के सदस्य जिनको साल व श्रीफल से सम्मानित किया गया एम एल गुप्ता, आर के गुप्ता, जे सी बनाओफोर, सूरज सिंह ठाकुर, बी पी कौशिक, लाल जी साहू
श्रधेय मनहरणलाल पाण्डेय जी स्मृति संस्थान सदस्य दीपमाला कुर्रे,संतोष कश्यप, राजा दुबे, ऋषिमुनि पटेल,लालजी यादव, महेंद्र पाण्डेय, ओमकार सोनी, पुष्पेंद्र दास महंत, तिलक देवगन, आशुतोष कश्यप,लक्मी साहू, अजय यादव, राकेश कौशिक, रानू सिदार, मुकेश श्रीवास, तुलसी कौशिक, दिनभन्धु आनंद, विजय कौशिक, रामेश्वर कौशिक, धर्मेंद्र तिवारी, हिमांशु कुर्रे, पीयश साहू, रूपेश देवांगन, राजू तिवारी, अल्पेश द्विवेदी, रोशन सिंह ठाकुर, केसर ठाकुर
आदि उपस्थित रहे।