

बिलासपुर। रतनपुर थाना क्षेत्र के खूंटाघाट डेम के पास बुधवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया। डेम के बोटिंग पाइंट से करीब 300 मीटर दूर झाड़ियों में एक महिला का अधजला शव मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि किसी ने महिला के पैरों को साड़ी से बांधकर उसे जलाने की कोशिश की थी। शव की हालत देखकर पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है।
खूंटाघाट डेम पिकनिक स्पॉट जंगल से घिरा इलाका है। बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह कुछ ग्रामीण लकड़ी लेने जंगल के अंदर गए थे। तभी झाड़ियों के पास से तेज बदबू आने पर उन्होंने देखा कि एक महिला का अधजला शव पड़ा हुआ है। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी जानकारी आसपास के लोगों और पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। जांच के दौरान पुलिस को शव के आसपास कोई संदिग्ध वस्तु या सबूत नहीं मिला। घटना स्थल मुख्य सड़क से काफी अंदर होने और मामला लगभग आठ दिन पुराना होने के कारण टायर या पैरों के निशान भी नहीं मिले।
पहचान अब तक नहीं हो सकी
पुलिस जांच में सामने आया कि शव लगभग 90 फीसदी जल चुका था। केवल कुछ हिस्से ही बरामद हो पाए हैं। शरीर के अंगों को कुत्ते घसीटकर इधर-उधर छोड़ गए थे। पुलिस ने सभी अवशेष जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। शव की दशा के कारण महिला की पहचान नहीं हो सकी है।
गुमशुदगी रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस
फिलहाल पुलिस आसपास के थानों में गुमशुदगी का रिकॉर्ड खंगाल रही है। साथ ही खूंटाघाट क्षेत्र में आने-जाने वाले लोगों और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
इस घटना ने खूंटाघाट क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के बाद ही मौत के कारण और आरोपी के बारे में स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी।
