

धौलपुर में बड़ा खुलासा: छात्रा ने रची साजिश, सरकारी शिक्षक को झूठे दुष्कर्म केस में फंसाने की कोशिश – छात्रा, मां और साथियों को जेल भेजा गया
धौलपुर (राजस्थान)।
राजस्थान के धौलपुर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक छात्रा ने अपनी मां और साथियों के साथ मिलकर एक सरकारी शिक्षक को झूठे दुष्कर्म के मामले में फंसाने की साजिश रची। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि छात्रा ने शिक्षक से पैसे वसूलने के लिए पूरे षड्यंत्र की योजना बनाई थी।
जानकारी के अनुसार, छात्रा और उसकी मां ने योजना के तहत शिक्षक को अपने घर एक जन्मदिन कार्यक्रम में आमंत्रित किया। जैसे ही शिक्षक अपनी कार से वहां पहुंचे, उन्हें चार-पांच लोगों ने घेरकर जबरन छात्रा के साथ संबंध बनवाए और पूरी घटना का वीडियो बना लिया।
इसके बाद छात्रा ने उसी वीडियो के आधार पर शिक्षक से ब्लैकमेलिंग शुरू की। पहले स्कूटी की मांग की गई, जिसे शिक्षक ने दिला दी। इसके बाद दो लाख रुपये और फिर बारह लाख रुपये वसूले गए। जब आरोपी पक्ष ने 25 लाख रुपये की मांग की, तो शिक्षक ने साहस दिखाते हुए धौलपुर पुलिस कप्तान से संपर्क किया और पूरी घटना की जानकारी दी।
पुलिस कप्तान के निर्देश पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छात्रा, उसकी मां और अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सभी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और स्कूटी व नकदी भी पुलिस को वापस कर दी।
हालांकि पुलिस कप्तान ने मामले को गंभीर मानते हुए किसी को भी रिहा नहीं किया। सभी आरोपियों को गंभीर धाराओं में जेल भेज दिया गया। साथ ही, पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किए गए हैं कि भविष्य में इस महिला की किसी भी प्रकार की रिपोर्ट दर्ज न की जाए।
यह मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है और इससे समाज में यह संदेश गया है कि झूठे आरोप लगाकर किसी की प्रतिष्ठा से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
– रिपोर्ट: एस. भारत न्यूज
