बिलासपुर में लव जिहाद का मामला, 19 साल की लड़की को जाल में फंसा कर 8 महीने तक किया शारीरिक शोषण, गर्भपात भी कराया, लड़की  दोबारा हुई गर्भवती ,लड़की का  अश्लील वीडियो भी कर दिया वायरल

बिलासपुर में रह रही युवती के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती कर युवक ने उसका जमकर शारीरिक शोषण किया और उसके साथ मारपीट भी की। इसे लव जिहाद का मामला बताया जा रहा है। 19 वर्षीय पीड़िता ने सरकंडा थाने में शिकायत की थी कि वह पढ़ाई करने के लिए अपने गांव से आकर बिलासपुर रह रही थी।

इसी बीच फरवरी 2025 में सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी जान पहचान मानपुर थाना सूरजपुर जिला सूरजपुर निवासी साजिद अहमद के साथ हुई। युवक ने उसे अपनी लच्छेदार बातों से शीशे में उतार लिया। युवती भी उसकी शक्ल सूरत पर फिदा हो गई और दोनों की आपस में खूब छनने लगी।

युवती के अनुसार इसी दौरान साजिद अहमद उसे घूमाने के नाम पर अपने किराए के मकान में ले गया और उससे शादी करने की बात कहते हुए उसके साथ शारीरिक संबंध बनाएं। इसी दौरान उसने चुपके से शारीरिक संबंध बनाने का अश्लील वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर वह करीब 8 महीने तक लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा।

बताते हैं कि इस दौरान यह युवती गर्भवती भी हो गई तो साजिद ने उसका गर्भपात करा दिया लेकिन लगातार बनते संबंधों की वजह से युवती एक बार फिर से गर्भवती है। इतना ही नहीं साजिद ने युवती के अश्लील वीडियो अपने 40 से अधिक दोस्तों को भेज कर उसे वायरल कर दिया है और इधर वह हिंदू लड़की के साथ निकाह करने से भी इंकार कर रहा है ।

लगातार आगाह करने के बावजूद भी लड़कियां वही गलती दोहरा रही है। अपना सब कुछ बर्बाद करने के बाद इस युवती को भी होश आया, जिसने इसकी जानकारी अपने माता-पिता को दी और फिर सरकंडा थाने में दैहिक और मानसिक शोषण की शिकायत दर्ज कराई । हिंदू संगठनों ने भी उसका साथ दिया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक साजिद अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लेकिन इतना तो तय है की जेल जाने से पहले साजिद अहमद ने 19 साल की लड़की का जीवन पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। लोग कह रहे हैं कि पता नहीं लड़कियों को कब होश आएगा। कम उम्र में लड़कियां शारीरिक आकर्षण और जरूरत के चलते इन हैवानो के चक्कर में पड़कर अपना सब कुछ लुटा देती है और बाद में इसी तरह रोती कलपती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!