तिफरा मंडी में शराब विवाद ने ली जान: ब्लैक में शराब बेचने वाले चखना दुकान संचालक ने दोस्तों के साथ मिलकर युवक की पीट-पीटकर की हत्या – 120 की जगह 250 रुपए मांगने पर हुआ विवाद, एक घायल, मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अन्य फरार

बिलासपुर। तिफरा सब्जी मंडी के पास देर रात शराब खरीदने को लेकर हुए विवाद ने खूनखराबे का रूप ले लिया। ब्लैक में शराब बेचने वाले चखना दुकान संचालक ने दोस्तों के साथ मिलकर युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक के साथी पर भी जानलेवा हमला किया गया, जो गंभीर रूप से घायल है। मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने मुख्य आरोपी साहिल साहू को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके फरार साथियों की तलाश जारी है।

विवाद की वजह — ब्लैक में शराब

घटना शनिवार तड़के करीब 4 बजे की है। टिकरापारा निवासी साहिल सोनकर (19) अपने साथी किशन यादव (26) के साथ सीपत क्षेत्र से लौट रहा था। दोनों ने तिफरा सब्जी मंडी के पास स्थित साहिल साहू की चखना दुकान पर शराब खरीदने का मन बनाया। आरोपी यहां लंबे समय से अवैध रूप से शराब बेचता था।
साहिल सोनकर और किशन यादव ने एक पौवा शराब मांगा, जिसकी असली कीमत 120 रुपए थी, लेकिन दुकान संचालक ने 250 रुपए मांगे। इतने पैसे देने से इंकार करते हुए साहिल सोनकर ने कहा— “शायद तुम मुझे पहचानते नहीं हो”। यह सुनकर आरोपी भड़क गया और बहस बढ़ गई।

लकड़ी के फट्टे से ताबड़तोड़ हमला

गुस्से में आकर साहिल साहू ने अपने अन्य साथियों को बुलाया। देखते ही देखते पूरा मामला हिंसक हो गया। आरोपियों ने लकड़ी के फट्टों से दोनों युवकों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। सिर पर आई गंभीर चोटों के कारण साहिल सोनकर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि किशन यादव गंभीर रूप से घायल हो गया।

सुबह 6 बजे मिली पुलिस को सूचना

सुबह करीब 6 बजे राहगीरों ने सड़क किनारे एक युवक का शव और एक अन्य को घायल अवस्था में देखा। उन्होंने तत्काल 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी। सिरगिट्टी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को सिम्स अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने साहिल सोनकर को मृत घोषित किया, जबकि किशन यादव को भर्ती कर उपचार शुरू किया गया है।

आरोपी घटना के बाद लौट आया, पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखता रहा

वारदात के बाद मुख्य आरोपी साहिल साहू फरार हो गया था, लेकिन कुछ घंटों बाद वह घटनास्थल पर लौट आया। बताया गया कि वह पुलिस की हर गतिविधि पर नजर रख रहा था। आसपास के लोगों ने जब उससे पूछा तो वह अनजान बन गया और कहा कि वह अपनी दुकान रात 8 बजे ही बंद कर चला गया था।

पुलिस की कार्रवाई

सिरगिट्टी टीआई किशोर केंवट ने बताया कि मुख्य आरोपी साहिल साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। घायल किशन यादव का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की गई है।


शराब से जुड़ी वारदातें — जिले के लिए चिंता का विषय

बिलासपुर जिले में शराब से जुड़े अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले चार वर्षों (2021–2024) में सिर्फ शराब से जुड़े विवादों या नशे की हालत में 69 हत्याएं और 63 जानलेवा हमले दर्ज किए गए हैं।

4 साल में 341 हिंसक अपराध शराब से जुड़े

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, वर्ष 2021 से 2024 के बीच शरीर संबंधी अपराधों की कुल संख्या 341 रही, जिनका कारण सीधे तौर पर शराब रहा। इन चार वर्षों में कुल 29099 एफआईआर दर्ज हुईं, जिनमें से 3914 मामले (13.5%) ऐसे थे, जिनमें आरोपी या पीड़ित शराब के नशे में थे। वर्ष शराब से जुड़े अपराध 2021 1231 2022 523 2023 1235 2024 925

दो साल में जब्त हुई 1.5 लाख लीटर शराब

सिर्फ 2022 से 2024 के बीच पुलिस ने 1 लाख 51 हजार 320 लीटर अवैध शराब जब्त की और 1207 आरोपियों को गिरफ्तार किया। सभी मामलों में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।


तिफरा मंडी की यह वारदात एक बार फिर यह सवाल उठाती है कि अवैध शराब बिक्री और उसके इर्द-गिर्द पनप रहा अपराध किस तरह समाज को खोखला कर रहा है। अवैध चखना दुकानों और ब्लैक मार्केटिंग पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो ऐसी घटनाएं आगे भी दोहराई जाती रहेंगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!