

शासकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने वाली फरार आरोपी को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस पहले ही सात आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। फिलहाल पुलिस ने काली मंदिर के पास खमतराई में रहने वाली बृहस्पति बाई कश्यप को गिरफ्तार किया है। खमतराई स्थित शासकीय खसरा नंबर 551 पर शंकर यादव संजय जयसवाल मधुसूदन राव श्रीनिवास राव सुकृति बाई सूर्यवंशी परमेश्वर सूर्यवंशी चित्रलेखा साहू द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर उसे बेच दिया गया था। इस मामले में पुलिस सात आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है । इधर मामले में कार्यवाही के दौरान बृहस्पति कश्यप घटना के समय पिछले साल अक्टूबर से गायब थी। पुलिस लगातार उसे ढूंढ रही थी । पुलिस को पता चला कि बृहस्पति बाई अपने ठिकाने पर आई हुई है, जिसके बाद पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया।
