

बिलासपुर। सकरी थाना क्षेत्र के ग्राम बिनौरी में पिता-पुत्र के बीच चल रहे विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। चाय की टपरी लगाने की बात को लेकर सोमवार देर रात हुए झगड़े में बेटे ने अपने ही पिता पर लाठी से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल पिता को बेटा खुद अस्पताल लेकर पहुंचा, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम बिनौरी निवासी हर प्रसाद यादव (55) और उसका बेटा टिल्ली उर्फ राजेश यादव (30) काठाकोनी के पास चाय की टपरी चलाते थे। दोनों की आजीविका इसी दुकान पर निर्भर थी। पिछले कुछ दिनों से दुकान लगाने और आय के बंटवारे को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था। सोमवार की रात भी दोनों ने शराब पी रखी थी। इसी दौरान टपरी में फिर से कहासुनी बढ़ गई। गुस्से में आकर बेटे टिल्ली ने घर में रखी लाठी उठाई और पिता हर प्रसाद पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।

हमले में गंभीर रूप से घायल हर प्रसाद जमीन पर गिर पड़ा। घटना के बाद आरोपी बेटे को जब अपनी गलती का अहसास हुआ तो वह खुद पिता को लेकर अस्पताल पहुंचा। डॉक्टरों ने हर प्रसाद को भर्ती कर इलाज शुरू किया, लेकिन ज्यादा खून बह जाने से कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही सकरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी बेटे टिल्ली यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने पिता पर लाठी से हमला करने की बात कबूल की है।
पुलिस ने बताया कि मृतक और आरोपी चार दिन पहले दुर्गा विसर्जन में एक साथ डांस करते नजर आए थे, तब दोनों के बीच किसी तरह का तनाव नहीं दिखा था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से टपरी लगाने को लेकर दोनों के बीच मनमुटाव बढ़ गया था, जो सोमवार की रात हिंसा में बदल गया।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी बेटे टिल्ली यादव के खिलाफ धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
