

बिलासपुर | शशि मिश्रा
महमंद क्षेत्र में सांड के हमले से घायल हुए व्यक्ति की घटना के बाद नगर निगम सक्रिय हो गया है। मंगलवार को निगम की टीम ने सरकंडा क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर 10 मवेशियों को पकड़ा, जिनमें 2 सांड भी शामिल हैं। पकड़े गए सभी मवेशियों को मोपका स्थित गोठान में रखा गया है।
निगम अधिकारियों ने बताया कि शहर में आवारा मवेशियों की वजह से सड़क दुर्घटनाओं और नागरिकों को चोट लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इसी के मद्देनज़र अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
इधर देर शाम गोंड़पारा क्षेत्र में भी दो सांडों के बीच झगड़े की सूचना मिली, जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गए। नागरिकों ने तत्काल नगर निगम को जानकारी दी, लेकिन अंधेरा होने के कारण निगम की टीम कार्रवाई नहीं कर सकी। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार सुबह पुनः अभियान चलाकर दोनों सांडों को पकड़ा जाएगा।
नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी भी क्षेत्र में आवारा मवेशी या सांड दिखाई दें तो तुरंत पार्षद या जोन कार्यालय को सूचना दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके और किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
घायल का इलाज जारी
महमंद के शिव विहार क्षेत्र में सांड के हमले में गंभीर रूप से घायल मोहम्मद यूसुफ का इलाज सिम्स अस्पताल में जारी है। प्रारंभिक जानकारी में मोहल्लेवालों ने पुलिस को यूसुफ की मौत की सूचना दी थी, लेकिन जांच में पता चला कि वे अस्पताल में भर्ती हैं।
यूसुफ ने बताया कि सांड ने पहले उनकी बेटी पर हमला किया था। बेटी को बचाने के लिए वे घर से बाहर निकले, तभी सांड ने उन पर भी हमला कर दिया। फिलहाल डॉक्टरों की टीम उनकी हालत पर नजर रखे हुए है।
