रेलवे क्षेत्र के पूर्व पार्षद के देवरीखुर्द स्थित मकान में लाखों की चोरी, क्षेत्र में पुलिस चौकी बंद होने से अपराधियों के हौसले बुलंद

आलोक मित्तल

पूर्व पार्षद के घर चोरी हो गई है। रेलवे क्षेत्र के पूर्व पार्षद एस श्रीनिवास राव के देवरीखुर्द छात्रावास के पास स्थित मकान में बीती रात चोर दरवाजा तोड़कर घुसे। इस घर में उनकी बहन रमा और जीजा रमना राव रहते हैं। रमना राव का बिलासपुर रेलवे अस्पताल में कैंटीन है। बताया जा रहा है कि आधी रात को घुसे चोरों ने वार्डरोब तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस वक्त घर में सभी सदस्य मौजूद थे, लेकिन उन्हें इसका पता नहीं चला । चोर अलमारी में रखे 12 तोला सोना, 13 तोला चांदी और करीब 30,000 रु कैश लेकर गए हैं। सुबह पूर्व पार्षद ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक और डॉग स्क्वाड ने भी जांच की, लेकिन पुलिस का कुत्ता यहां भटक गया। तो वही अब पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों की तलाश कर रही है। आपको बता दें कि देवरीखुर्द क्षेत्र में बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस चौकी का भी निर्माण किया गया था, लेकिन बल की कमी के चलते यह चौकी बंद है, जिसके कारण यहां अपराधियों का बोलबाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!