

देश भर में चर्चित सोनम और मुस्कान की राह पर चलकर रायपुर में भी एक नाबालिग गर्लफ्रेंड ने अपने बॉयफ्रेंड की चाकू मार कर हत्या कर दी। दोनों एक लॉज में ठहरे हुए थे। पुलिस के मुताबिक अफेयर के बाद दोनों में विवाद हुआ था। 16 वर्षीय गर्लफ्रेंड ने युवक पर पांच बार चाकू से वार किया, जिससे उसके गर्दन, पीठ और अन्य हिस्सों में चोट आई। घटना को अंजाम देने के बाद लड़की लॉज का रूम बाहर से बंद कर रेलवे ट्रैक पर चाबी फेंक कर भाग गई, घायल प्रेमी कमरे में ही बंद पड़ा रहा। इसके बाद वह अपने घर बिलासपुर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। यह लॉज रायपुर रेलवे स्टेशन के करीब ही मौजूद है।

जागरूक परिजन नाबालिग को लेकर कोनी थाने पहुंचे और अफसरो को घटना के बारे में बताया। बिलासपुर पुलिस ने तत्काल इसकी सूचना गंज थाना को दी जो एवोन लॉज पहुंची, जहां युवक का शव बरामद हुआ। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मृतक 20 वर्षीय मोहम्मद सद्दाम बिहार का रहने वाला था और रायपुर के कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था । सद्दाम के साथ बिलासपुर की लड़की का अफेयर चल रहा था, जांच से पता चला कि दोनों 27 और 28 सितंबर को लॉज में आए थे। 28 सितंबर को नाबालिग किशोरी लॉज से अकेले बाहर जाती दिखी। इसके बाद हत्या का खुलासा हुआ।
सूचना मिलने के बाद गंज पुलिस ने लॉज पहुंचकर दूसरी चाबी से रूम खुलवाया तो सद्दाम का शव कमरे में औंधे मुंह पड़ा था। उसके शरीर पर कई जगह चाकू से गोदने के निशान थे। आखिर किस बात पर दोनों का विवाद हुआ और कैसे लड़की सद्दाम को चाकू मारने में कामयाब हुई पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कहीं यह मामला लव जिहाद से तो जुड़ा हुआ नहीं है।

क्या है हत्या की वजह
दरअसल इस प्रेम संबंध की वजह से नाबालिक युवती गर्भवती हो गई थी। इसकी जानकारी होने पर सद्दाम उसका गर्भपात कराना चाहता था, लेकिन लड़की इसके लिए राजी नहीं हो रही थी, इसीलिए सद्दाम अपने साथ चाकू लेकर उसे धमकाने के लिए पहुंचा था । इस मुद्दे पर दोनों में विवाद हुआ और युवती सद्दाम के बच्चे को जन्म देने के लिए इतनी कृत संकल्पित थी कि उसने रात में मौका देखकर उसी चाकू से सद्दाम की हत्या कर दी।
