पति की अदला-बदली का अनोखा किस्सा : सगी बहनों ने कर दी शादी की “रीमिक्स”, छोटी बहन जीजा के साथ भागी तो बड़ी बहन ने उसके पति को बना लिया जीवनसाथी

ललितपुर। रिश्तों की अनोखी परिभाषा गढ़ने में ललितपुर का यह गांव अब “सोशल मीडिया यूनिवर्सिटी” का टॉपर बन गया है। यहां दो सगी बहनों ने वैवाहिक जीवन में ऐसा “ट्रांसफर पैकेज” लागू कर दिया, जिसे सुनकर पंचायत से लेकर पड़ोसी गांव तक के लोग हक्का-बक्का हैं।
पाली थाना क्षेत्र के इस गांव में दोनों बहनों ने आपसी सहमति से अपने-अपने पतियों की अदला-बदली कर ली। बच्चों को भी बिना किसी विवाद के “बायोलॉजिकल पापा” के हवाले कर दिया गया — मानो यह पारिवारिक मामला नहीं, बल्कि “मैत्रीपूर्ण खिलाड़ी विनिमय” (Player Exchange Deal) हो!
कहानी में ट्विस्ट तब आया जब छोटी बहन अपने नए बने पति — यानी अपने जीजा — के साथ मायके पहुंच गई। घरवालों ने जब “कहानी की कास्टिंग” देखी तो माथा पकड़ लिया। मां-बाप ने दोनों को घर की दहलीज पर ही रोक दिया, शायद डर था कि कहीं “रिश्तों की उलटफेर” का असर बाकी परिवार पर न पड़ जाए।
इधर, गांव में चर्चा है कि जब छोटी बहन जीजा संग गई, तो बड़ी बहन ने भी बहनोई को “कंफर्ट ज़ोन” में लेते हुए अपने जीवन की “नई सीरीज़” शुरू कर दी। अब दोनों बहनें अपने-अपने नए घर में खुश बताई जा रही हैं — गांव के लोग मजाक में कह रहे हैं, “कम से कम इस अदला-बदली में कोई ट्रेडिंग लॉस नहीं हुआ!”
अब पंचायत भी उलझी है। दरअसल जब छोटी बहन अपने जीजा के साथ भाग गई तो बड़ी बहन ने भी मौके का फायदा उठाते हुए अपनी छोटी बहन के पति को लपक लिया। और मजे की बात है कि इस नए रिश्ते से चारों ही खुश है। इतना ही नहीं दोनों बहनों ने आपसी सहमति से बच्चे भी बदल लिए।

— मामला प्रेम का है, समझ का है या ‘फैमिली प्लानिंग का रीलोडेड वर्ज़न’।
एक बुजुर्ग ने ठहाका लगाते हुए कहा — “पहले फिल्मों में ऐसे किस्से होते थे, अब गांवों में भी रिलीज़ हो रहे हैं!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!