


बिलासपुर में भव्य दुर्गोत्सव के बाद शुक्रवार को प्रतिमाओं का विसर्जन झांकियां के साथ किया गया। रातभर यह सिलसिला चला। इस बीच अलग-अलग दुर्गा उत्सव समितियो द्वारा नैनाभिराम झांकियां प्रदर्शित की गई। यह झांकियां सदर बाजार और गोल बाजार होते हुए कोतवाली रोड से पचरी घाट पहुंची। इस बार भी एक से एक आकर्षक झांकियां दुर्गा उत्सव समितियां द्वारा प्रस्तुत की गई।

बैंड बाजे, डीजे धूमाल के साथ झांकियां सड़क से गुजरी तो दोनों और मंच बनाकर अलग-अलग समितियो द्वारा उनका स्वागत किया गया। इस बीच नगर विधायक अमर अग्रवाल और उनके कार्यकर्ताओं ने भी समितियां का स्वागत किया और सबका उत्सवर्धन किया। इन झांकियो को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग सड़क के दोनों ओर खड़े नजर आए । सुबह तक विसर्जन का यह सिलसिला चलता रहा। इस बीच कभी-कभी बारिश भी हुई लेकिन बरसात लोगों के उत्साह को कम ना कर सकी।

इधर रेलवे क्षेत्र के दुर्गा उत्सव समितियो ने तोरवा छठ घाट में प्रतिमाओं का विसर्जन किया। इस कारण बार-बार जाम की स्थिति भी देखी गई।

