

लोखंडी- तुर्काडीह ओवर ब्रिज के पास बस और ट्रक के बीच भिड़ंत हो गई, जिसमें कई बस यात्री घायल हो गए। अंशुमान ब्रदर्स कि बस 15 से 20 यात्रियों को लेकर बिलासपुर से खोंगसरा की ओर जा रही थी। दोपहर करीब 12:45 बजे घुटकू कोल डिपो की तरफ से विपरीत दिशा से आ रही सिगमा ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 R 1902 के चालक ने तेजी एवं लापरवाही पूर्वक ट्रेलर चलाते हुए अंशुमन बस सर्विस की बस क्रमांक सीजी 10 G 1054 को ठोकर मार दी। ट्रेलर में कोयला भरा हुआ था। इस हादसे में बस पलट गई और घटना में 2 यात्रियों को गंभीर चोट आई।

वहीं अन्य यात्रियों को भी सामान्य चोट लगी। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद ट्रेलर चालक भाग खड़ा हुआ। इधर दुर्घटना की सूचना पाकर कोनी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, जिसने घायलों को अस्पताल भेजा। घायलों को इलाज के लिए सिम्स में भर्ती किया गया है। जांच में पता चला कि दुर्घटना को अंजाम देने के बाद ट्रेलर और बस के ड्राइवर दोनों भाग गए हैं, जिससे यात्री हंगामा मचाने लगे। पुलिस ने उन्हें समझाकर शांत किया। दुर्घटना को अंजाम देने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

