

बेलगहना। बिलासपुर-कटनी रेल मार्ग पर मंगलवार रात को बड़ा हादसा टल गया, जब बेलगहना रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया। घटना रात करीब 10 बजे रेलवे खंभा क्रमांक 766/20 के पास हुई। घटना के समय इंजन डाउन लाइन की ओर आ रहा था। हालांकि इस घटना में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी और कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने ट्रैक को सुरक्षित करने के साथ-साथ इंजन को पटरी पर चढ़ाने की कार्रवाई शुरू की। इंजन को पुनः पटरी पर लाने के लिए क्रेन बुलाया गया। क्रेन के पहुंचने के बाद ही इंजन को पटरी पर चढ़ाया जाएगा। इसके बाद रेलवे लाइन का निरीक्षण कर मार्ग को फिर से चालू किया जाएगा।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार इस कार्य में तीन से चार घंटे का समय लग सकता है। फिलहाल डाउन लाइन बाधित है, जिससे रेल यातायात प्रभावित हुआ है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है।
