मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 85 करोड़ रूपये की पेयजल योजनाओं का किया लोकार्पण-भूमिपूजन


बिलासपुर, 26 सितम्बर 2023/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने वीसी के जरिए जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले में 85 करोड़ रूपये के 8 महत्वपूर्ण पेयजल योजनाओं का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इनमें 80 करोड़ 54 लाख रूपये की लागत वाले तीन समूह जल प्रदाय योजना का शिलान्यास एवं 3 करोड़ 48 लाख रूपये की 5 एकल ग्राम जल प्रदाय योजना का लोकार्पण शामिल हैं। एनआईसी कक्ष से वर्चुअली जुड़कर संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चौहान, कलेक्टर श्री संजीव झा, जिला पंचायत सीईओ श्री अजय अग्रवाल सहित पीएचई विभाग के अधिकारी समारोह में शामिल हुए। पीएचई विभाग के ईई श्री यूके राठिया ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज जिन योजनाओं का शिलान्यास किया उनमें बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत  29 करोड़ 54 लाख रूपये लागत की 23 ग्रामों के लिए मंगला पासीद समूह जल प्रदाय योजना, मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 28 करोड़ 76 लाख रूपये की लागत से 21 ग्रामों के लिए हरदी भटचौरा सामूहिक जल प्रदाय योजना तथा कोटा विधानसभा क्षेत्र में 18 ग्रामों के लिए 23 करोड़ 22 लाख रूपये की लागत से चपोरा समूह जल प्रदाय योजना शामिल हैं। वहीं लोकार्पित किये गये कार्यों में बिल्हा में 1.34 करोड़ की लागत से बन्नाकडीह ग्राम जल प्रदाय योजना, मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र में 44 लाख 14 हजार रूपये की लागत के उनी रीट्रोफिटिंग जल प्रदाय योजना एवं खपरी (लिमतरा) में 65 करोड़ की एकल ग्राम नल जल प्रदाय योजना, कोटा में 50 लाख की लागत से बने जमुनाही एकल ग्राम नलजल प्रदाय योजना तथा तखतपुर विधानसभा क्षेत्र की भौहाकांपा की एकल नल जल प्रदाय योजना शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!