बिलासपुर में अंग्रेजी शराब दुकान में हुई चोरी का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार, साथी की तलाश जारी – नकदी व शराब बरामद

बिलासपुर। सिटी कोतवाली पुलिस ने नारियल कोठी दयालबंद स्थित अंग्रेजी शराब दुकान में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी से आंशिक चोरी गया मशरूका भी बरामद किया गया है, जबकि उसका एक साथी अब भी फरार है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 28 सितंबर को प्रार्थी मिनेश कुमार दिनकर (31), निवासी अशोक विहार थाना सरकंडा, जो उक्त शराब दुकान में सुपरवाइजर है, ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दुकान का रोशनदान तोड़कर अज्ञात व्यक्ति ने अंदर प्रवेश किया और गल्ले से ₹68,780 नगदी एवं ₹7,220 कीमत की शराब चोरी कर ली। पुलिस ने अपराध क्रमांक 529/25 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की।

जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर मधुबन मरघट के पास से एक युवक को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम अर्जुन यादव (20), निवासी मधुबन रोड दुर्गा बाड़ा थाना सिटी कोतवाली बताया और अपने साथी शिवा वर्मा के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी से ₹15,410 नगदी बरामद की गई, जबकि शेष रकम खर्च कर दी जाने की बात सामने आई।

गिरफ्तार आरोपी अर्जुन यादव को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। वहीं, उसका साथी शिवा वर्मा फरार है, जिसकी तलाश पुलिस जारी रखे हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!