यूट्यूब देखकर बना था चेन स्नेचर, हेमुनगर में महिला के गले से चेन छीनकर भागने वाला राजकिशोर नगर से पकड़ाया

मो नासीर

यूट्यूब के संसार में हर तरह का ज्ञान भरा पड़ा है । लोग इससे कुछ बेहतर सीखते हैं। मगर जा की भावना रही जैसी, की तर्ज पर बदमाश ने यूट्यूब से कुछ और नहीं लूटपाट सीखी। तोरवा थाना क्षेत्र के हेमू नगर बीएसएनल टावर के पास जीनत ग्रीन विहार में रहने वाली सीमा राय अपने बेटे को स्टेशन छोड़ कर वापस घर लौट रही थी। तभी अचानक स्कूटी सवार एक व्यक्ति आया और उनके गले से सोने की चेन लूट कर भाग गया। 30 जनवरी को हुई इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और आरोपियों की धरपकड़ के लिए हर स्तर पर प्रयास शुरू किया गया ।इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि लूटेरा राजकिशोर नगर में छुपा हुआ है। तोरवा पुलिस ने दबिश देकर सगरा टोला टिकरा कला डबरा निवासी और वर्तमान में बिलासपुर में रह रहे अनिल कछवाहा को गिरफ्तार कर लिया। उसने बताया कि हाल ही में उसने इसी तरह 4 महिलाओं को अपना शिकार बनाया था। लूटपाट का यह अंदाज़ उसने यूट्यूब देखकर सीखा था।

लुटे हुए सामान को उसने कई लोगों को बेच दिया था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने खरसिया निवासी दिलीप अग्रवाल को भी गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त आरोपी के जुपिटर स्कूटर को भी पुलिस ने जप्त किया है, वहीं उसके पास से 70 ग्राम वजनी सोने का जेवरात बरामद हुआ है। इनकी कुल कीमत ₹400000 है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार समेत उपनिरीक्षक एचएस पटेल अमृतलाल साहू प्रधान आरक्षक शोभित केवट आरक्षक संजीव जांगड़े गोविंद शर्मा अनूप किंडे, साहेब अली की विशेष भूमिका रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
03:59