सड़क पर लड़कों से मारपीट करने वाली दोनों युवतियों का पता चल गया, लेकिन एक दूसरे के खिलाफ शिकायत न करने के चलते पुलिस नहीं कर सकी उनके खिलाफ कुछ खास कार्यवाही

बिलासपुर में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दो युवतियां दो युवकों के साथ लड़ती- झगड़ती नजर आ रही थी। बिलासपुर के पुराना बस स्टैंड के पास रात में नकाबपोश दो लड़कियां दो युवकों के साथ लड़ाई कर रही थी। इसी दौरान एक महिला ने युवक की आंख में मिर्च पाउडर छिड़क दिया। फिर उन्हें धक्का मार कर गिरा भी दिया । इसका किसी ने वीडियो बना लिया था, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

इस घटना को लेकर S भारत न्यूज़ ने भी खबर प्रकाशित की थी, जिसे संज्ञान लेते हुए पुलिस ने कार्यवाही की है। यह घटना 27 सितंबर की रात की बताई जा रही है, लेकिन इस मामले में किसी ने भी पुलिस में शिकायत नहीं की थी लेकिन पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि झगड़ा करने वाली युवतियां यदुनंदन नगर तिफरा निवासी रीना साहू और गीतांजलि नगर व्यापार विहार निवासी ईसाक उर्फ पूनम खान थी, जिनका अभिषेक विहार मंगला निवासी जितेश उर्फ संतोष कारके और उसके नाबालिग साथी के साथ विवाद चल रहा था।
जानकारी होने पर पुलिस ने इन सभी को थाने बुलाया तो पता चला कि पैसों के लेनदेन को लेकर इनका आपस में विवाद था, जिस वजह से यह झगड़ा हुआ था लेकिन दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत करने से मना कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धारा के तहत कार्रवाई की तो वहीं मोटरयान अधिनियम की धारा 120 और 170 के तहत अलग से कार्यवाही की गई। इन लोगों ने नियम तोड़ते हुए सड़क पर लड़ाई झगड़ा किया था लेकिन इनके बीच सुलह हो जाने से पुलिस भी इनके खिलाफ कोई खास कार्रवाई नहीं कर पायी जब की शुरू में कहा जा रहा था कि लड़कियां लड़को से पैसों की मांग कर रही थी और नहीं देने पर ही उन्होंने इस तरह की घटना को अंजाम दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!