

तोरवा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बिलासपुर रेलवे स्टेशन पंप हाउस के सामने दो व्यक्ति मोटरसाइकिल में गाँजा रखकर बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहे हैं। सूचना पर एक टीम गठित कर देवरीखुर्द बूटा पारा के पास घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा गया, जिनके पास से 5.830 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। इस की बाजार में कीमत ₹60,000 बताई जा रही है। आरोपियों से मोटरसाइकिल और मोबाइल भी जप्त किया गया है। इस मामले में पुलिस ने गनियारी वर्मा मोहल्ला निवासी विनोद वर्मा और नानू वर्मा को गिरफ्तार किया है, दोनों के खिलाफ 20 B एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

वहीं तोरवा पुलिस ने ही तालापारा नूरानी मस्जिद के पास रहने वाले सलमान खान को मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़ा है, जिसके पास से 12 नग टच स्क्रीन और कीपैड मोबाइल बरामद हुआ है, जिसकी कीमत ₹90,000 है। बुधवारी बाजार और रेलवे स्टेशन क्षेत्र में लगातार यात्रियों के मोबाइल चोरी होने की सूचना के बाद तोरवा पुलिस ने अभियान चलाया। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि बुधवारी बाजार मुल्क राज होटल के पास एक व्यक्ति चोरी का मोबाइल लेकर बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है। पुलिस ने संदिग्ध को घेराबंदी कर पकड़ा, जिसके कब्जे से 12 नग मोबाइल मिला , इसकी कीमत ₹90000 है। आरोपी सलमान खान कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। सलमान खान आदतन अपराधी है। वह पहले भी सिविल लाइन और तारबाहर थाने में चोरी एवं लूट के मामले में गिरफ्तार हो चुका है।

