
यूनुस मेमन

रतनपुर। महामाया मंदिर परिसर में सोमवार देर रात उस समय सनसनी फैल गई जब कुछ युवकों और बिजली विभाग के कर्मचारियों के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई। विवाद इतना बढ़ा कि एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रात लगभग 12 बजे मंदिर परिसर में बने ज्योति कलश के ऊपर फ्लोर पर बिजली विभाग के दो कर्मचारी कार्य कर रहे थे। इसी दौरान कुछ युवक वहां आकर बैठ गए। कर्मचारियों ने उन्हें समझाते हुए कहा कि यहां तार खुले हुए हैं, खतरा है, कृपया यहां से हट जाएं। इसी बात पर युवकों से विवाद शुरू हो गया और देखते ही देखते मामला हिंसा तक पहुंच गया।

हमले में दीपक साहू (28), पिता अमृतलाल साहू, कमर में चाकू लगने से घायल हुए, जबकि नवीन गुप्ता (30), पिता रमेश गुप्ता निवासी लखराम, गंभीर रूप से घायल हो गए। चाकू लगने से नवीन गुप्ता की अतड़ी बाहर आ गई। घटना के बाद दोनों घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बिलासपुर रेफर कर दिया गया।
रतनपुर पुलिस ने मामले में अज्ञात युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
