बिलासपुर में कांग्रेस नेता के भतीजे ने खुद को गोली मारकर कर ली खुदकुशी, नीट में सिलेक्शन ना होने के कारण से था डिप्रेशन में

नीट में सिलेक्शन ना होने के डिप्रेशन में बिल्डर के बेटे ने लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली। मृतक 20 वर्षीय संस्कार सिंह पूर्व मंत्री अमरजीत सिंह भगत के करीबी कांग्रेस नेता अजय सिंह का भतीजा है, जिसके पिता बिल्डर चित्रसेन सिंह है। संस्कार सिंह ने 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग की। वह भोपाल में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र के राजकिशोर नगर का है।

सोमवार दोपहर लगभग 12:00 बजे के आसपास संस्कार ग्राउंड फ्लोर से दूसरी मंजिल की ओर गया और अपने कमरे में खुद को बंद कर लिया। इसके बाद उसने 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक गर्दन से सटाकर गोली चला दी । गोली जबड़े को चिरकर निकल गई। गोली लगते ही संस्कार खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा। तो वहीं फायरिंग की आवाज सुनकर परिजन ऊपर कमरे की ओर दौड़े, लेकिन दरवाजा बंद मिला।

दरवाजा खोला गया तो संस्कार सिंह फर्श पर रक्त से लथपथ पड़ा था और कमरे में खून बिखरा हुआ था। बताया जा रहा है कि संस्कार सिंह ने 2 साल पहले 12वीं पास की थी। तब से वह नीट की तैयारी कर रहा था लेकिन लगातार सिलेक्शन ना होने के कारण वह डिप्रेशन में था। एक बार फिर वह कोचिंग के लिए भोपाल जाने वाला था लेकिन इससे पहले ही उसने यह कदम उठा लिया ।

आशंका जताई जा रही है कि सिलेक्शन ना होने की वजह से ही उसने आत्महत्या की है। पुलिस फॉरेंसिक और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट के साथ मामले की जांच कर रही है, वहीं परिजनों से पूछताछ भी की जा रही है। पुलिस को लगता है कि उसने डिप्रेशन के कारण यह कदम उठाया होगा हालांकि रविवार को एशिया कप में भारत की जीत पर जश्न मनाते हुए उसने स्टेटस भी लगाया था। फिर पता नहीं कुछ ही घंटे में ऐसा क्या हो गया कि उसे मौत को गले लगाना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!