

बिलासपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में ट्यूशन क्लास के दौरान एक टीचर द्वारा छात्र को कथित रूप से 15 से 20 थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। घटना नेहरू नगर स्थित दीक्षा एजुकेशन एकेडमी की है।
जानकारी के अनुसार, 25 सितंबर की शाम राजेन्द्र नगर निवासी प्रोफेशनल एकेडमी संचालक हेमंत कुमार सोनी का बेटा रोते हुए घर पहुंचा। उसने परिजनों को बताया कि क्लास में गाली देने के आरोप पर उसकी ट्यूशन टीचर रितु सिंह ने दोनों गालों पर लगातार थप्पड़ जड़े और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
परिजनों के अनुसार, मारपीट से छात्र के गालों पर उंगलियों के निशान पड़ गए। घटना के समय क्लास में अन्य छात्र-छात्राएं भी मौजूद थे। पीड़ित के पिता ने शिक्षक के व्यवहार पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं बच्चों के मानसिक विकास पर नकारात्मक असर डाल सकती हैं।
परिजन उसी रात बेटे को लेकर सिविल लाइन थाने पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी टीचर रितु सिंह के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और धमकी देने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
