

बिलासपुर। नवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में शहर के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में इस वर्ष भी श्रद्धा और आस्था का विशेष आयोजन प्रारंभ हो गया है। परंपरा के अनुसार 22 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले नवरात्रि महोत्सव में मंदिर परिसर में शुद्ध तिल के तेल से अखंड ज्योति कलश प्रज्वलित किया गया है।

मंदिर समिति ने बताया कि प्रतिदिन प्रातः 9 बजे मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना होगी, जिसके बाद भक्तगण दुर्गा सप्तशती का पाठ करेंगे। संध्या 5 बजे भव्य आरती का आयोजन रखा गया है। षष्ठी तिथि को कन्या पूजन किया जाएगा, वहीं दशहरे के दिन विशेष हवन, पूर्णाहुति और विसर्जन के साथ आयोजन का समापन होगा।

शास्त्रों एवं गुरुजनों के अनुसार तिल तेल को लक्ष्मी एवं सुख-समृद्धि की प्राप्ति का सर्वोत्तम माध्यम माना गया है। इसी मान्यता के अनुरूप अखंड ज्योति कलश प्रज्वलित किया गया है।

मंदिर समिति ने सभी श्रद्धालुओं से पूजन, प्रसाद एवं दर्शन के लिए सपरिवार आमंत्रित होकर धार्मिक अनुष्ठानों का लाभ लेने की अपील की है।
