राहुल का हॉस्पिटल में चल रहा उपचार,बेलतरा विधायक ने पहुचकर जाना हाल चाल

100 घंटे से अधिक के कठिन परंतु सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद चिकित्सीय इलाज के लिए अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती राहुल साहू को देखने बेलतरा विधायक रजनीश सिंह पहुँचे। उन्होंने चिकित्सको एवं अधिकारियों से राहुल साहू का हालचाल जाना एवं हर संभव चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने निर्देशित किया।इस अवसर पर श्री सिंह ने राहुल के परिजनों से भेंट की।और कहा कि लगातार 5 दिनों से पूरे छत्तीसगढ़ के लोग राहुल के लिए प्रार्थना कर रहे थे।ये राहुल के माता पिता के धैर्य और राहुल के साहस का ही परिणाम है कि वह उन विकट परिस्थितियों के सकुशल निकलकर आज हमारे बीच है।

ज्ञात हो की रजनीश सिंह ग्राम पिहरिद भी गए थे वहा पर चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का अवलोकन कर उपस्थित अधिकारियों से ऑपरेशन के बारे में जानकारी लिया था साथ ही राहुल साहू के परिजनों से भी भेंट किया था।


बेलतरा विधायक रजनीश सिंह ने इस 100 घंटे के अधिक के सफल रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ,जिला प्रशासन एवं अहम भूमिका अदा करने वाले भारतीय सेना के जवानों,सहित इस अभियान में हर प्रकार का सहयोग देने वालो के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!