

अपने से 4 साल बड़ी युवती को प्रेम जाल में फंसा कर युवक उसका दैहिक शोषण करता रहा। करीबी रिश्तेदार ने ही 26 वर्षीय युवती के साथ डेढ़ साल तक शारीरिक शोषण किया। इतना ही नहीं उसने युवती का अश्लील वीडियो भी बना लिया था, जिसे वायरल करने की धमकी देकर वह लगातार अपनी हवस पूरी करता रहा। बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के डबरी पारा में रहने वाली 26 वर्षीय युवती का निकट रिश्तेदार पूरेना तखतपुर निवासी 22 वर्षीय सूरज खूंटे ने इस युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और फिर उसे विवाह करने का झांसा दिया। इसी भरोसे उसने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए और फिर इसका वीडियो भी बना लिया, जिसे वायरल करने की धमकी देकर पिछले डेढ़ साल से वह युवती का शारीरिक शोषण कर रहा था। जबकि युवती उससे 4 साल बड़ी थी, जो समझ गई कि वह कभी भी उससे विवाह नहीं करेगा। जिसके बाद उसने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कर दी। सिविल लाइन पुलिस ने गृह ग्राम तखतपुर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिसने अपना जुर्म भी स्वीकार कर लिया है।
